मैं विलेन बनूंगा तो लोग भी मुझे देखकर वैसे ही काम करने लग जाएंगे- सलमान खान

author-image
By Sangya Singh
मैं विलेन बनूंगा तो लोग भी मुझे देखकर वैसे ही काम करने लग जाएंगे- सलमान खान
New Update

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 30 साल के करियर में शायद ही कोई ऐसा किरदार होगा...जो नहीं निभाया होगा। सिवाए एक के....और वो है विलेन का किरदार। सलमान आज तक किसी फिल्म में बतौर विलेन नजर नहीं आए हैं। लेकिन इसके पीछे सलमान की एक खास वजह है, जिसे जानकर उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे।

जब सलमान से पूछा गया कि उन्होंने कभी विलेन का किरदार क्यों नहीं निभाया, तो सलमान खान ने कहा कि, ‘नहीं मैं कभी विलेन का किरदार नहीं निभाना चाहता। मुझे लगता है कि अगर मैंने वह किरदार अच्छे से निभा लिया तो लोग मुझसे इंप्रेस हो जाएंगे और फिर लोग भी विलेन की तरह बनने की कोशिश करने लगेंगे। यह मैं कभी नहीं चाहता। मेरी हर फिल्म में एक अच्छाई से जुड़ा मैसेज होता है।‘

सलमान खान ने कहा, ‘मैं भले ही फिल्मों में संदेश नहीं देता हूं.. लेकिन मेरी फिल्में हमेशा दर्शकों को कुछ अच्छा मैसेज देती है। ‘किक’ हो या ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ हो या ‘बॉडीगार्ड’ मेरी हर फिल्म में अच्छाई को बुराई से जीतते ही दिखाया गया है। या अच्छाई करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की गई है।

#bollywood news #Salman Khan #Villain #Negative Roles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe