/mayapuri/media/post_banners/da50a233321ff58328de47f00bd50284b4ee61c54375abf7b8aaa47f5ac89dc2.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी लीड रोल में है। इनके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं। फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/25858ee5312e35e70e3b6de555d3a98a90f4912561fff6e6805dc460eb0a1859.jpg)
फिल्म भारात के बाद सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशा अल्लाह में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आऐंगे सलमान आलिया के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में सलमान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक बयान दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/ada59bdfd678763b523331de84cc57cf381875348d68c5076f466a2ef387ad8a.jpg)
सलमान ने कहा, ‘‘आलिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अभी तक की जर्नी काफी खूबसूरत रही है। आलिया के सिवा उनसे उनकी ग्रोथ का क्रेडिट कोई नहीं ले सकता है। जो भी बोले हमने उसको बनाया है, उसपर यकीन नहीं किया जा सकता। यह आलिया का टैलेंट है।'' सलमान ने आगे कहा, ‘‘ टैलेंट का गोडाउन, टैलेंट के बंडल से मिलने वाला है लेकिन असल में यहां कोई टैलेंट नहीं है। आलिया भट्ट भी सलमान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है। आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ‘‘ पहली बार जब में संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी, तब मैं नौ साल की थी, मैं काफी नर्वस हूं और आशा करती हूं मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनूंगी, इसका लंबे समय से इसका इंतजार है''
/mayapuri/media/post_attachments/827121b1dbb116866e368fc8aba4abab30e447d965738d60c67493d480ea5fac.jpg)
बता दें सलमान फिल्म दबंग 3’ की शूंटिंग में बिजी है। यह फिल्म 2010 में आई सलमान खान की ही सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का तिसरा पार्ट है। दबंग और दंबग 2 को लोगों ने बेहद पसंद किया था। दोनों पार्ट की तरह दबंग 3’ मे भी सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है।
/mayapuri/media/post_attachments/f7d16ccaa3ccc99d6791f263a14ac784ae59a55763e2e5c7ba23e72a8a9ad4c5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)