/mayapuri/media/post_banners/d912d5ed70694f2fba9be5b63e76b1fe1372899314b5f8337c02fcb5ccfc19af.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत में काफी बिजी है। इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। वेसे तो सलमान की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट ही साबित होती है। लेकिन अगर उनकी फिल्म ट्यूबलाइट की बात करे तो वह इतना कमाल नही दिखा पाई।
हाल ही में जब सलमान ने इस फिल्म के फ्लॉप को लेकर पुछा गया तो सलमान ने बताया कि ईद पर इस फिल्म को रिलीज किया जाना इसके असफल होने का एक बड़ा कारण था। ईद के मौके पर लोग त्योहार इंजॉय करने के मूड में होते हैं और वह दुखी होने के लिए या रोने के लिए थियेटर्स नहीं जाना चाहते हैं।इस्लिए यह फिल्म के असफल का सबसे बड़ा कारण था
बता दें फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के अलावा उनके भाई सोहेल खान और ओम पुरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।