/mayapuri/media/post_banners/e8bac4c5aae0ce59c04037d78860e6ad3b73bf5a4473db3a3851e66a621180e8.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बर्थडे पर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन कैटरीना के सबसे करीब और उनके स्पेशल सलमान खान ने इस बार उन्हें बर्थडे विश करने में थोड़ी देर कर दी। कैटरीना को कई बॉलीवुड स्टार्स ने विश किया। वहीं, सलमान ने भी कटरीना को बड़े खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई है।
सलमान ने कैटरीना के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसमें दोनों स्कूटर पर नजर आ रहे हैं। सलमान खान स्कूटर चला रहे हैं और कैटरीना उनके पीछे बैठी हैं। सलमान इस तस्वीर में दबंग स्टाइल में नहीं, बल्कि सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, कटरीना भी सादे कपड़ों में नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, जन्मदिन मुबारक कटरीना (Happy birthday Katrinaaa...’। सलमान की ये तस्वीर उनके फैंस को भी पसंद आ रही है। इतना ही नहीं लोग तो उन्हें मिस्टर खान और मिसेज खान तक कह रहे हैं। तो किसी ने कहा- इस प्यार को क्या नाम दूं।
/mayapuri/media/post_attachments/a8c7da2b7fc081362d0e8485c9647d3ba6652f0d1a0fe0c96c7493a19e154740.jpg)
सलमान के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। एक्ट्रेस ने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसपर सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने बधाई दी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)