/mayapuri/media/post_banners/186806540970ed40f1a40fc421f7e6614a1c15ce107c3f0091fabb4aec3f9109.jpg)
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भाईजान' (Bhaijaan) को लेकर सुर्खियों में हैं.अब सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भाईजान' से एक नया लुक शेयर किया है. इस लुक को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा कि "लेह लद्दाख". फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/ChboWZAqLe7/?utm_source=ig_web_copy_link
सलमान खान द्वारा शेयर की गई फोटो में वह बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने जैकेट के साथ काला चश्मा लगाया है. वही फैन्स सलमान खान के इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म 'भाईजान' में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वाकाटेश दुगाबत्ती, शहनाज गिल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया जा रहा हैं. फिल्म 'भाईजान' 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.