सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने कैसे पंजाब के किसानों को रातोंरात बना दिया लखपति ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने कैसे पंजाब के किसानों को रातोंरात बना दिया लखपति ?

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान स्टारर 'भारत' का टीजर रिलीज हो चुका है। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म के टीजर का लिंक शेयर किया था। फैन्स अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान कई अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। वहीं, इसी बीच सलमान को लेकर एक खास खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि फिल्म में भारत और पाकिस्तान के विभाजन को दिखाए जाने से पंजाब में लुधियाना के कई किसान लखपति हो गए हैं। जी हां, यह बात आपको जरुर हैरान कर सकती है, लेकिन यह बात सच है। दरअसल, खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान विभाजन कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसे फिल्म में डालने के लिए मेकर्स ने एक ऐसी रणनीति बनाई जिससे किसानों को फायदा हुआ।

खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के विभाजन को दिखाया गया है जो फिल्म एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है। जिस वजह से फिल्म की टीम को इस सीन की शूटिंग वाघा बॉर्डर पर करनी थी लेकिन सुरक्षा के चलते BSF ने बॉर्डर पर शूटिंग करने की परमिशन नहीं दी। इस वजह से फिल्म की टीम ने लुधियाना के गांव बल्लोवाल में ही वाघा बॉर्डर का सेट बनाया।

इस सेट को बनाने के लिए गांव की कुछ जमीन को कुछ दिनों के लिए किराये पर लेना पड़ा। सेट को बनाने के लिए कुल 19 एकड़ की जमीन को किसानों से लिया गया। जहां 1 एकड़ पर किसानों को 80 हजार रुपए दिए गए थे। यही वजह है कि लुधियाना के किसानों को 15 लाख का किराया मिला और इस तरह सभी रातों रात लखपति बन गए। ‘भारत’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

Latest Stories