सलमान खान ईद पर फैंस को देंगे सरप्राइज, रिलीज करेंगे नया म्यूजिक वीडियो By Sangya Singh 24 May 2020 | एडिट 24 May 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ईद पर फैंस को स्पेशल सरप्राइज देंगे सलमान खान बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस को कोई न कोई सरप्राइज जरूर देते हैं। इस साल भी वो अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की रिलीज के साथ सरप्राइज देने वाले थे। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया। फिर भी सलमान खान अपने फैंस को ईद के मौके पर सरप्राइज देना भला कैसे भूल सकते हैं। सलमान खान की फिल्म तो ईद के मौके पर रिलीज नहीं हो सकेगी, लेकिन इस बार ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए अपना एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज करेंगे। रिलीज करेंगेे नया म्यूजिक वीडियो गौरतलब है कि सलमान खान इससे पहले भी अपने दो म्यूजिक वीडियो प्यार करोना और तेरे बिना रिलीज कर चुके हैं। सलमान खान के ये दोनों ही गाने उनके फैंस को बहुत पसंद आए थे। सलमान का गाना प्यार करोना कोरोना वायरस से बचाव करने पर आधारित था। वहीं, जैैकलीन फर्नांडीस के साथ अपने दूसरे गाने में सलमान खान, जैकलीन संग जमकर रोमांस करते हुए नज़र आए थे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में जबसे लॉकडाउन हुआ है, तबसे सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर ही रह रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर करेंगे रिलीज सलमान और जैकलीन का गाना भी उनके फार्महाउस पर ही शूट किया गया था। बता दें कि लॉकडाउन के बाद कुछ समय तक सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर उनकी बहन अर्पिता और जीजा आयुष भी साथ ही थे, लेकिन वो लोग अब अपने घर मुंबई वापस आ गए हैं। सलमान के साथ अब उनके फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडीस, यूलिया वंतर और वालुश्चा डिसूजा ही हैं। फिलहाल, सलमान अपना नया गाना अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे। कुछ समय पहले सलमान खान ने बताया था कि उनके पास कई ऐसे गाने हैं, जो उनकी फिल्मों में नहीं चले। उन्हीं गानों को अब वो एक-एक करके अपने यूट्यब पर रिलीज करेंगे। ये भी पढ़ें- सुहाना खान ने घर पर कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया बर्थडे, सेक्सी ड्रेस में शेयर किया वीडियो #सलमान खान ईद #Salman Khan Surprise Fans On Eid #Salman Khan Eidi To Fans #Salman Khan Eid #salman khan song #Salman Khan #सलमान खान #सलमान खान सॉन्ग #सलमान खान देंगे फैन्स को ईद पर सरप्राइज #सलमान खान ईदी फैन्स के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article