/mayapuri/media/post_banners/c7cfa9ca30dad6b14360dda13069ebe9e9d72ace33a25ecb28acabdbfcd0abf7.jpg)
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान की शादी कब होगी, इस सवाल का जवाब जानने के लिए उनके फैंस हमेशा ही काफी एक्साइटेड रहते हैं. अगर देखा जाए तो सलमान की शादी कब होगी ये एक बड़ा सवाल बन गया है. सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान खान शादी कब करेंगे. अपने फैंस की एक्साइटेमेंट को ध्यान में रखते हुए सलमान ने एक बार फिर अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कह डाली.
मेरी शादी से इनका क्या फायदा
एक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे, तो सलमान ने कहा कि, 'मेरे पास इस बात का कोई जवाब नहीं है. मुझे इस बात से बहुत खुशी होती है कि बहुत सारे लोगों को मेरी शादी की चिंता है, लोग परेशान हैं'. इतना ही नहीं, सलमान ने आगे कहा, 'मुझे हैरत ये होती है कि मेरी शादी से इनका क्या फायदा होगा. तो ऐसा कोई जवाब ही नहीं है'.
हमेशा गोलमाल जवाब देते है सलमान
उन्होंने कहा, 'मेरे पास ना हां का जवाब है और न ही ना का. यहां तक कि, may be का भी नहीं. लेकिन जिस वक्त होगी, होगी, नहीं होगी तो नहीं होगी'. सलमान ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं'. सल्लू मियां के इस तरह के जवाब देने के अंदाज से तो ऐसा ही लगता है कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है. क्योंकि जब भी उनसे शादी के बारे में सवाल किया जाता है तो वो उसका गोलमोल जवाब ही देते हैं.