Salman Khan: 'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने Yentamma का टीजर आउट By Asna Zaidi 03 Apr 2023 | एडिट 03 Apr 2023 11:33 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Yentamma Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. वहीं अभी तक इस फिल्म के कई रिलीज किए जा चुके हैं. जिसके बाद अब इस फिल्म का नया गाना 'येंतम्मा' (Yentamma) का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. जिसको देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग 'येंतम्मा' आपको बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया सॉन्ग 'येंतम्मा' (Yentamma) का टीजर रिलीज कर दिया गया हैं. जिसमें सलमान खान और साउथ स्टार वेंकटेश दग्गुबाती चमकीले पीले रंग की शर्ट, मुंडू और सनग्लासेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है और रैप का एक अतिरिक्त हिस्सा रफ़्तार द्वारा लिखा और गाया गया है. इस दिन रिलीज होगी सलमान खान स्टारर फिल्म बता दें गाना 'येंतम्मा' (Yentamma) को पायल देव ने कंपोज किया है और शब्बीर अहमद ने लिखा है. गाना रविवार, 9 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा. गाने के पोस्टर में सलमान और वेंकटेश को अपनी-अपनी बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया है. जहां पूजा हेगड़े और कुछ अन्य लोग सलमान के अलावा खड़े दिखाई दे रहे हैं, वहीं वेंकटेश को पलक तिवारी, शहनाज गिल और अन्य लोगों के साथ देखा जा रहा है.फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान में जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को इस ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan #Salman Khan new song #Salman Khan #Venkatesh Daggubati हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article