Salman Khan threat case: सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

| 27-03-2023 10:45 AM 27
salman khan
Source : mayapuri salman khan

Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) को हाल ही में एक धमकी भरा ई-मेल मिला था.  इस ई-मेल के प्राप्त होते ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. वहीं सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल भेजने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को रविवार, 26 मार्च 2023 को राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से गिरफ्तार किया गया.2-3 दिन पहले सलमान खान के ऑफिस में ईमेल भेजा गया था, जिसमें लिखा था, 'तुम सिद्धू मूसेवाला की तरह खत्म हो जाओगे'.सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला हुआ गिरफ्तार

Salman Khan

 

आपको बता दें सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी की पहचान धाकड़ राम बिश्नोई (Dhakad Ram Bishnoi) के रूप में हुई है जोकि जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव (Rohicha Kalan) के सियागांव की ढाणी का रहने वाला है. जोधपुर पुलिस के अनुसार आर्म्स एक्ट के एक मामले में बिश्नोई जमानत पर बाहर था.

ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान को भेजे गए ई-मेल में कहा गया हैं गोल्डी बरार सलमान खान से बात करना चाहता है.उन्होंने गैंगस्टर बिश्नोई का इंटरव्यू देखा होगा.अगर सलमान खान ने वो इंटरव्यू नहीं देखा है तो उन्हें देखने के लिए कहें. अगर इस मामले को हमेशा के लिए बंद करना है तो सलमान खान को गोल्डी बराड़ से बात करने दें.अगर वे आमने-सामने बात करना चाहते हैं, तो उन्हें बताएं.इस बार हमने आपको समय पर सूचित कर दिया है.अगली बार झटका ही देखने को  मिलेगा. सलमान को ई-मेल के जरिए धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत FIR दर्ज की गई थी.सलमान की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है.