बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आनेवाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर इनदिनों फिल्म के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए अली अब्बास जफर ने पाकिस्तान, पंजाब और दिल्ली में कई जगहों पर शूट करने का प्लान किया है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है। जिसके लिए सलमान खान अगले महीने पंजाब जाएंगे। यहां वो पूरे 15 दिन तक रुकेंगे। यहां वो किसी शहर नहीं, बल्कि गांव में अपना ज्यादा वक्त बिताएंगे। खबर है कि, सलमान किला रायपुर, गुज्जरवाला, बिलगा या घुंघराना में से किसी एक गांव में फिल्म की शूटिंग करेंगे और 15 दिनों तक वहीं रहेंगे। सलमान खान यहां वो काम करते दिखेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।
किसी भी फिल्म में देश के विभाजन का सीन नही फिल्माया गया
सलमान खान पंजाब में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के सीन और सीक्वेंस शूट करेंगे। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के करीब फिल्म की शूटिंग होने वाली है। वैसे तो सलमान ने दो फिल्मों- 'जय हो' और 'हीरोज' में फौजी का किरदार निभाया है, लेकिन आज तक उन पर, किसी भी फिल्म में, देश के विभाजन का सीन नहीं फिल्माया गया।
आपको बता दें, फिल्म 'भारत' एक ऐसे शख्स की कहानी है जो विभाजन की वजह से अपने परिवार से बिछड़ जाता है। फिर किस तरह वो उनसे मिलता है, यही इस पूरी फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म 'भारत' कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
?lang=en'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>