/mayapuri/media/post_banners/396920103edf5f959c64500448c3cf1189c959868db244abe0e1d5066379267b.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान जल्द ईद पर फेंस को भारत की ईदी देने वाले है. हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म का नया गाना जिंदा लॉन्च किया. जिसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने मीडिया वालों के सवालों का जवाब खूब मस्ती में दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कैटरीना को लेकर एक घोषणा कर दी की कैटरीना को फिल्म भारत के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल सकता हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6b15499f45f1ceb5dcfd19f2d6eed31711d3c58bb03243ddb61eb584a8744bdf.jpg)
यही नहीं आगे सलमान ने यह भी कहा कि वे मजाक नहीं कर रहे हैं। कैटरीना ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। अपने रोल के लिए कैटरीना ने खूब मेहनत की है। यही नहीं फिल्म में एंट्री को लेकर जब कैटरीना से सवाल पूछा गया. इस पर कैटरीना ने कहा था कि मुझे पता था कि प्रियंका ये फिल्म कर रही है लेकिन एक दिन अली ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई हैं और वे मुझे एक स्क्रिप्ट भेज रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/5c27c8d32a098a84c88b033ed64ddce2c5d26685d7b56795cc03ac63d98350f3.jpg)
उन्होंने मुझे इस कहानी पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा. मुझ पर कोई दबाव नहीं था क्योंकि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. मैंने उसे पढ़ा और मैंने अली को कहा कि ये उनकी बेस्ट स्क्रिप्ट है और मुझे रोल पसंद आया था तो मैंने फिल्म के लिए हां कह दिया था. कैटरीना के बयान के बाद सलमान ने अपने ही व्यंगात्मक अंदाज में धन्यवाद प्रियंका कहा. आपको बता दें की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज़ होने जा रही है