New Update
/mayapuri/media/post_banners/a53e8904867945eac39f2ce7ddc2c5c9dca0030ddc940b323b997bea9beb1d3c.jpg)
बॉलीवुड में गॉडफादर के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान अक्सर इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को लॉन्च करते रहते है। उन्होनें इंडस्ट्री में सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, स्नेहा उलाल, डेजी शाह और सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने नए चहरे को लॉन्च करने की वजह बताई सलमान ने बताते हुए कहा – यह एक रिवाज की तरह चलता आ रहा है। जब मैं नया था तो मुझे फ्रेश चेहरे के रूप में लॉन्च किया गया था। और अब जब मैं एक स्टेबल पोजिशन में हूं, तो अब मेरी बारी है कि मैं नए जोश से भरे टैलंटिस का साथ दूं।
सलमान ने आने वाली फिल्म लवयात्री के जरिए अपनी बहन के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को लॉन्च किया है। दोनों की फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Latest Stories