खत्म हुआ इंतज़ार, सलमान खान की ‘भारत’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, देखकर हो जाएंगे हैरान

author-image
By Sangya Singh
New Update
खत्म हुआ इंतज़ार, सलमान खान की ‘भारत’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, देखकर हो जाएंगे हैरान

आखिरकार सलमान खान के फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ और इनके फेवरेट दबंग की मच अवेटेड फिल्म भारत का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। फिल्म के पोस्टर में सलमान खान पहली बार बिलकुल अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर में सलमान एक बूढ़े आदमी के किरदार में नज़र आ रहे हैं।

तस्वीर देखकर एक बार तो आप ये अंदाज़ा ही नहीं लगा पाएंगे कि ये सलमान ही हैं। फोटो को देखकर बिलकुल भी ऐसा नहीं लग रहा है कि सलमान का ये लुक मेकअप से बनाया गया है क्योंकि सलमान का लुक और उनका मेकअप बिकुल रियल लग रहा है।

फिल्म के फर्स्ट लुक की ये फोटो सलमान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है, जितने सफेद बाल मेरे सिर पर और दाढ़ी में हैं, उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी है।

आपको बता दें कि फिल्म भारत में सलमान खान एक 18 साल के लड़के से लेकर एक 70 साल के बुजुर्ग तक के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ये फिल्म ईद के मौके पर 5 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Latest Stories