/mayapuri/media/post_banners/5605b77f61a342d603c60d7a5034b393f0035a9e62bb044a9ecc2f78d3c1c57c.jpg)
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'भारत' इसी हफ्ते यानि 5 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले फिल्म के सामने एक मुश्किल आ गई है। दरअसल, फिल्म के नाम को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता को फिल्म के नाम से आपत्ति है। उनका कहना है कि इस टाइटल से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। दाखिल की गई याचिका में फिल्म का नाम बदलने की गुजारिश की गई है।
याचिकाकर्ता का कहना है, सलमान की फिल्म का नाम सेक्शन 3 प्रतीक और नाम के (अनुचित उपयोग की रोकथाम) अधिनियम का उल्लंघन है। इस अधिनियम के अनुसार 'भारत' शब्द का उपयोग प्रोफेशनल और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता। फिल्म रिलीज से 4 दिन पहले हाईकोर्ट में याचिका जाना डायरेक्टर के मुश्किल खड़ी कर सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अली अब्बास जफर या सलमान खान का कोई बयान नहीं आया है।
बता दें, कि इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ईद के मौके पर यानी पांच जून को रिलीज होगी। फिलहाल सलमान और कटरीना ज़ोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाईजान के फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।