Advertisment

‘सलमान’ ढूंढ रहे हैं न्यू फेस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘सलमान’ ढूंढ रहे हैं न्यू फेस

सलमान खान ने बॉलीवुड को कई हसीन चेहरे दिए हैं। अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए एक और नये चेहरे की तलाश में हैं। अगर आप भी सलमान खान के सपने देखती हैं। सलमान से मिलने की ख्वाहिश रखती हैं, तो ये जल्द पूरा हो सकता है। दरअसल अपने प्रोडक्‍शन की नई फिल्‍म के लिए सलमान ऐक्ट्रेस ढूंढनी शुरू कर दी है। पर ये कोई स्‍टार किड नहीं होने वाली। सलमान इस बार किसी आम लड़की में ऐक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। दरअसल सलमान खान ने नये चेहरे को तलाशने का एक नया तरीका अपनाया है। सलमान ऐक्ट्रेस की तलाश मोबाइल ऐप 'बिंगइनटच' के जरिये कर रहे हैं।

Advertisment

वीडियो के के जरिये दी जानकारी

एक वीडियो को शेयर कर सलमान ने फैन्‍स को इस बारे में जानकारी दी। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने कहा “आज मुझे महसूस हो रहा है कि मैं आपके लिए कुछ करूं। बीइंगइनटच आपके परिवार के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। तोहफा यह है कि इस एप्लिकेशन में स्पेशल ऑडिशन सेक्शन है।” जो अच्छा डांसर, सिंगर और ऐक्टर है वो ऑडिशन दे सकता है। इसलिए इस एप्लिकेशन पर प्रोफाइल और वीडियो लिंक डालकर अपनी टैलेंट को सामने लाएं। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आपके लिंक को शॉर्टलिस्ट करेंगे। एक बार आप शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो हम मिलेंगे। कहां? सेट पर।”

आपको बता दें कि सलमान खान फिल्म ‘किक 2’ शूटिंग जल्द शुरू करनेवाले हैं । अभी तक इस फिल्म के लिए किसी ऐक्ट्रेस को कंफर्म नहीं किया गया है। हो सकता है ‘किक 2’ के लिए सलमान नये चेहरे की तलाश में हैं।

Advertisment
Latest Stories