/mayapuri/media/post_banners/645c9ade42f3b1a3ad3ae100b398f568a688d7cca88b0f47da620db260567ca7.jpg)
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद रिपोर्टर ने कैटरीना कैफ से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब सलमान खान ने कैटरीना से पहले ही दे दिया। सलमान का जवाब सुनते ही कैटरीना खुद को रोक नहीं पाईं और हंसने लगी।
Salman Khan, Katrina Kaifआपको बता दें कि ये सवाल इस बात से जुड़ा था कि कैटरीना के मुंह से सलमान खुद के लिए क्या सुनना पसंद करते हैं। दरअसल, रिपोर्टर ने कैटरीना से पूछा कि, क्या आपने कभी सलमान खान को भाई जान कहकर बुलाया ? उससे पहले कि कैटरीना कुछ बोलती, सलमान तुरंत ही बोल पड़े कि आपका भाई जान इनका नहीं । सलमान का जवाब सुनते ही कैटरीना हंसने लगीं।
Salman Khan, Katrina Kaifइसके बाद दूसरे रिपोर्टर ने पूछा, अगर आप सलमान को भाई जान नहीं कहती तो कौन सा जान कहेंगी ? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, मेरी जान । अब सलमान के इस जवाब से तो आप भी ये अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके मन में भी कैटरीना के लिए कहीं न कहीं एक खास जगह है। दोनों काफी समय तक रिलेशन में भी रह चुके हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्में भी की हैं और लोग इनकी जोड़ी को बेहद पसंद भी करते हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)