सलमान खान को मिल रही चेतावनी, ‘भारत' में हुए पाक सिंगर्स के गाने, तो नहीं देखेंगे फिल्म’

author-image
By Sangya Singh
New Update
सलमान खान को मिल रही चेतावनी, ‘भारत' में हुए पाक सिंगर्स के गाने, तो नहीं देखेंगे फिल्म’

पुलवामा हमले के बाद अब सलमान के फैंस यह डिमांड कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को उनकी फिल्‍मों से हटाया जाए। पाकिस्‍तानी आर्टिस्‍ट के बायकॉट का मुद्दा अचानक उठता है और फिर एकदम से बंद हो जाता है। पहले सलमान के फैंस को उनकी फिल्‍मों में पाक कलाकारों की उपस्थिति से परहेज नहीं था, लेकिन पुलवामा हमले के बाद ऐसा लगता है कि ऐक्‍टर के फैंस इस मामले में समझौते को तैयार नहीं हैं।

सलमान के फैंस की तरफ से जोरदार तरीके से यह डिमांड की जा रही है कि उन गानों को फिल्‍मों से हटाया जाए जो पाकिस्‍तानी सिंगर्स ने गाए हैं। सोशल मीडिया पर ट्वीट्स के जरिए सलमान को चेतावनी दी गई है कि अगर फिल्‍म 'भारत' में पाक के कलाकारों को किसी भी तरह से शामिल किया गया तो वे फिल्‍म नहीं देखेंगे। उधर, सलमान ने भारत के शहीद जवानों के परिवारों को मदद की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि ऐक्‍टर की तरफ से पीड़ित परिवारों को 22 लाख रुपये की राशि की मदद दी गई है।

सूत्र के मुताबिक, 'सलमान को पता है कि इस बार वह लोगों की पाक सिंगर्स को बैन करने की डिमांड को इग्‍नोर नहीं कर सकते। उन्‍हें लगता है कि राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम की आवाज उन पर सूट करती है और शायद ऐसा हो भी लेकिन अब मामला दूसरा है। अब फिल्‍म में सिंगर्स का इस्‍तेमाल करना सलमान की इमेज को बुरी तरह से चोट पहुंचा सकता है। यह रिस्‍क लेने के लिए सलमान तैयार नहीं हैं।'

खबरों की मानें, तो कहा यह भी जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सिंगर्स के साथ जो ट्रैक रिकॉर्ड किए गए थे, उन्‍हें अब हटा लिया गया है। अब उन गानों को भारतीय आवाजों में रिकॉर्ड किया जाएगा।

Latest Stories