/mayapuri/media/post_banners/7861e6bb360a4acbd3931ee604f03e7aa993988f143ab809f0350f5fe51c57d8.jpg)
यह कहानी तो जग जाहिर है की कितनी कड़ी मेहनत के बाद शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान बने है. और कितनी मेहनत के साथ उन्होंने यह शोहरत पायी है. उनकी मेहनत के फलों में से एक फल है उनका आशियाना यानी मन्नत जो उन्हें कितनी कड़ी सफलता के बाद मिला है। शाहरुख खान ने ये बंगला साल 2001 में 13.32 करोड़ रुपए में लीज पर खरीदा था। लेकिन आज उसकी कीमत 200 करोड़ रुपए से भी कहीं ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते है शाहरुख़ यह घर कभी नहीं खरीद पाते क्योंकि ये घर कभी सलमान खान का होने वाला था। जी हाँ आप भी हैरान हो गए न!
/mayapuri/media/post_attachments/3f47f811b182468119b0aee02ae145b1b88b390ae2f7ec427a1e90eb59a60295.jpg)
यह हम नहीं बल्कि यह खुद सलमान खान कह रहे है. दरअसल सलमान खान फिल्म भारत का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने इस बात का खुलासा किया की शाहरुख से पहले इस घर को खरीद लेते लेकिन वो अपने पिता की वजह से यह घर नहीं खरीद पाए
/mayapuri/media/post_attachments/3af1608e1814ab60534ba203ed3f2e7337c950866bb521fb33d4c724f121814e.jpg)
सलमान ने कहा कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे तब मन्नत उन्हें ऑफर किया गया था। सलमान ने इसके बार में अपने पिता से भी बात की थी। सलमान के मुताबिक, जब मैंने अपने पिता सलीम खान से पूछा तो उन्होंने कहा इतने बड़े घर में करोगे क्या? ऐसे में सलमान ने मन्नत को खरीदने का आइडिया ड्रॉप कर दिया। यही नहीं सलमान ने शाहरुख की टांग खीचते हुए कहा कि 'आखिर तुम इतने बड़े घर का क्या करते हो?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)