Advertisment

पढ़ाई में नहीं लगता था सलमान खान का मन, स्कूल से घर मंगवाते थे एग्जाम का पेपर !

author-image
By Sangya Singh
New Update
पढ़ाई में नहीं लगता था सलमान खान का मन, स्कूल से घर मंगवाते थे एग्जाम का पेपर !

'द कपिल शर्मा शो' के प्रोड्यूसर सलमान खान बीते हफ्ते कॉमेडी किंग के साथ नजर आए। पूरा परिवार एक साथ आया तो एक के बाद किस्सों की झड़ी लग गई और बातों के इसी सिलसिले में एक बड़ा खुलासा हुआ। सलमान के पिता सलीम खान की बातों से इस बात का खुलासा हुआ कि सामने आया कि भाई जान पढ़ने-लिखने में कुछ खास अच्छे नहीं थे।

सलीम खान ने बताया, मेरे घर में गणेश नाम का एक शख्स आया करता था। जब भी वो आता तो उसकी बड़ी इज्जत होती थी । 'गणेश सर को कुर्सी दो, पानी पिलाओ, गणेश सर आ गए, गणेश सर आ गए'। मैंने सोचा कि आखिर ये शख्स है कौन जिसे मेरे घर में मुझसे ज्यादा इज्जत मिल रही है। पता करने की कोशिश की तो मालूम पड़ा कि गणेश वो है जो स्कूल से पेपर लेकर आता है।

जब सलमान के पिता ने खुलासा किया तो कपिल ने कहा 'सलीम साहब आप सोहेल का राज खोल रहे हैं।' इस पर सलमान ने हंसते हुए खुद बताया दिया कि यह उनसे जुड़ा किस्सा है। खान परिवार के साथ कपिल का ये एपिसोड काफी खास रहा। इसमें सलमान की अपने पिता और भाइयों के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली। वहीं सलीम खान भी काफी अच्छे मूड में दिखे।

जब ऑडियंस में बैठी एक महिला ने उनसे सवाल किया 'बच्चों ने बचपन में ज्यादा परेशान किया या जवानी में?' तो सलीम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह बचपन से लेकर आजतक परेशान ही कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories