/mayapuri/media/post_banners/49c25e97d0e5867d765bf666a69ac97fca504cf6110cae79d66d2d81cee27b38.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से की जिसमें उनके साथ बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान (Salman Khan) थे. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने हिंदी के अलावा कई और भाषाए जैसे कनड़, मलयाम, भोजपुरी, मराठी, बंगाली बहुत सी भारतीय भाषाओं में फिल्में की.
/mayapuri/media/post_attachments/edbafcba59e1e1c172d7abbc26674566bef6f2c62776ba273e857a81e59b1f5a.jpg)
भाग्यश्री की पहली हिंदी फिल्म बॉक्स आफिस पर हिट रही और दर्शकों ने भाग्यश्री की एक्टिंग को काफी पसंद किया. इसी के साथ फिल्म के गाने भी इतनें हिट रहे कि आज भी लोग इस फिल्म के गीतों को बहुत पसंद से गाते हैं.’
इस फिल्म के बाद बहुत से फैंस ने भाग्यश्री को लव लेटर भी लिखने शुरु कर दिए थें. लेकिन भाग्यश्री का भाग्य तो किसी और के साथ ही जुड़ गया था. आपको यह बता दें कि भाग्यश्री ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही शादी कर ली थी. और इस बात का किसी को भी नही पता था.
/mayapuri/media/post_attachments/e69a91cd23d6a55996e44d6193d1e2e3db6593e916ec98ee5f432dcedf8f41a9.jpg)
एक्ट्रेस भाग्यश्री बाकि बॉलीवुड स्टार की तरह ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में आई. तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनसे पूछा की फिल्म मेने प्यार किया की रिलीज के बाद आपकी जिंदगी में क्या फर्क आया? इपसर भाग्यश्री ने जवाब दिया कि ‘’मुझे इसका कोई अंदाजा ही नही था. मेरे सामने हिमालय जी थें तो मुझे सिर्फ पर्वत ही दिखाई दे रहा था’’. इसके बाद कपिल शर्मा ने हैरानी से पूछा की फिल्म आने से पहले आप हिमालय जी से मिल चुकी थी. लेकिन शादी नही हुई थी? तो भाग्यश्री ने बताया कि ‘’नही शादी हो चुकी थी’’. आगे उन्होंन बताया कि ‘’सलमाज जी को मालूम था वो हमारी शादी में आए थें’’. लेकिन और किसी को भी यह बात नही पता थी की इस फिल्म से पहले ही एक्ट्रेस भाग्यश्री की शादी हो चुकी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8285f040e7d612ec22050c9eb93347020839ad2a6f5dd28e9dbdbb734c7b15a3.jpg)
बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं. उनके बेटे अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) भी बॉलीवुड एक्टर हैं. अभिमन्यु दसानी ने साल 2018 में आई फिल्म ‘मर्द को दर्द नही होता’ (Mard Ko Dard Nahi Hota) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसी के साथ बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dasan) भी एक्टर हैं उन्होंन वेब सीरीज ‘मिथ्या’ (Mithya) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है.
/mayapuri/media/post_attachments/ab0b77ee2ef5c738d10ff94a779bbf4b7709ec06c25907805143f14b3f92932e.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)