New Update
/mayapuri/media/post_banners/56e3bcb95ac3cfb5cebb3ac8cc6e25a51da38ea769b9c67693f3ec44f2ea3914.jpg)
सलमान खान वैसे तो किसी से भी भिड़ जाते है इस बार उनकी भिड़ंत असली भेड़िये से हुई है। 22 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही यशराज की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान को पर्दे पर भेड़िये के साथ मुकाबला करते हुए दिखाया जायेगा। सलमान हाथ में कुल्हाड़ी लिए इस खूंखार भेड़िये से मुकाबला करते नजर आयेंगे। इस मुकाबले को ऑस्ट्रिया में शूट किया गया। कहा जाता है की इस सीन को फिल्माने में दो दिनों का वक़्त लग गया।
कैटरीना भी करेंगी एक्शन
इस फिल्म में सलमान एक बार फिर भारतीय जासूस का रोल कर रहे है, जबकि उनकी जोड़ीदार कैटरीना इस बार भी पाकिस्तानी जासूस के रोक में है। अली अब्बास जफ़र का कहना है की इस फिल्म में ऐसे स्टंट किये है जिनको देखकर उनके फैंस दंग रह जायेंगे। इतना ही नहीं कैटरीना ने भी फिल्म में खतरनाक एक्शन सीन को अंजाम दिया है।
Latest Stories