/mayapuri/media/post_banners/5c207b50a0eb62291c063ee19a273ac751d637db834da2c7e56fe511100c75ca.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की हाल ही में फिल्म लवयात्री रिलीज हुई है। आयुष शर्मा की यह फिल्म सलमान खान के बैनर तले बनाई गई थी। अब एक बार फिर सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर एक और फिल्म बनाएंगे।
दरअसल ,सलमान का कहना है की उन्होंने आयुष शर्मा की फिल्म लव यात्री देखी। सलमान को फिल्म में आयुष की फरफॉर्मेंस और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी अच्छी भी लगी। इसलिए वह अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे है।
सलमान कफी समय से नई स्क्रिप्ट की तलाश में थे। अब उन्हें एक स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। जो युवाओं का मनोरंजन करने में कामयाब साबित हो सकती है। यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। आयुष पहली फिल्म से ही एक्शन सीन्स फिल्माने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इसका फायदा उन्हें इस फिल्म में मिल सकता है। उनकी इस फिल्म की शूटिंग जल्ड ही शुरु की जाएगी
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)