सलमान खान हमेशा अपनी फिल्म लेकर ईद के मौके पर आना पसंद करते हैं. दर्शक उन्हें अपने प्यार की भरपूर ईदी भी दिया करते हैं. इस ईद पर भी वह उसी उत्साह और जोशो खरोश में आने की तैयारी कर लिए हैं. इस ईद के मौके पर उनकी नई फिल्म (21 अप्रैल 2023 को) रिलीज होने जा रही है- "किसी का भाई किसी की जान". इसबार की ईद की खास बात है कि भाई जान सलमान पर्दे पर अपने अगले पिछले तमाम संबंधों की रिस्तेदारी निभाने जा रहे हैं.
"किसी का भाई किसी की जान" फिल्म में शामिल यूनिट की भीड़ देखकर आप भी यही कहेंगे कि सचमुच अपने अकेले के कंधों पर सोलो फिल्म चलाने की हिम्मत रखने वाले सलमान खान इसबार अपने साथ भीड़ लेकर चलने का जो काम किए हैं वो ईदी बाटने जैसा ही है. इस फिल्म में 'बिगबॉस' के दौरान के वादे- रिश्ते, निजी जीवन के रिश्ते और स्टार स्टेटस को बनाए रखने वाले सितारों का साथ भी वह लेकर चले हैं.
https://www.instagram.com/p/CqkhZbUozjz/https://www.instagram.com/p/CqcX2bOI-HI/
सलमान खान के साथ इस फिल्म के दूसरे सितारे हैं- पूजा हेगड़े, राम चरन, जगपती बाबू, शहनाज गिल, जस्सी गिल, हिमांशी खुराना, पलक तिवारी, असीम रियाज, कृति सैनन, मालविका शर्मा, सूरज पंचोली, रोहित देशमुख, करन कपूर, वेंकटेश दुग्बत्ती, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, आयुश शर्मा, रोफिक खान, भूमिका चावला, रोहित कडुदेश, आसिफ शेख, अनीश लोवों, विजेंदर सिंह, अब्दु रोजिक आदि आदि. बाजार के कई स्पोर्टिंग चेहरे भी इस ईद मिलन में शामिल हैं. अब किसकी रेवड़ी कितनी चासनी सोखकर स्वादिस्ट बन पाई है यह तो इस ईद पर फिल्म देखकर ही पता चलेगा. अभी तो बस यही लग रहा है कि फिल्म बनते समय खूब रेवड़ी बटी है.
बात कलाकारों तक ही नही है.इस फिल्म के हर विभाग के साथ कुछ और नाम सपोरेटिंग के तौर पर जुड़े हैं. मसलन संगीत की बात लेते हैं. फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" में एक, दो, या तीन संगीतकार नही, बल्कि 8 संगीत निर्देशक हैं. ये संगीत निर्देशक हैं- देवी श्री प्रसाद, यो यो हनी सिंह, हिमेश रेशमिया, रवि बसरूर, सुखबीर, साजिद, पायल देव, अमाल मालिक. फिल्म में सुखबीर के साथ सलमान ने गायकी भी किया है.
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में निर्माता के रूप में सलमान खान ने अपना ही नाम दिया है ताकि टीम के सदस्य कहने में संकोच न करें कि वे सलमान खान के साथ उनकी फिल्म में कसम किये हैं. फिल्म के निर्देशक हैं फरहाद सामजी. कहानी 2014 की साउथ फिल्म 'वीरम शिव' पर आधारित है. कहानी एक ऐसे ईमानदार भाईजान की है जो भाइयों के साथ रहता है लेकिन जब कहीं अन्याय होता है वह हिंसा का सहारा लेता है. उसकी प्रेमिका का परिवार उसके पिछले दुश्मन की पकड़ में है. निर्देशक फहाद सामजी ने ही पटकथा रूपांतरण किया है.
वाकई सलमान ने इसबार अपने खुद के बारे में सोचने की बजाय यारी दोस्ती को निभाया है. ऐसा लगता है इसबार जिस किसी ने सलमान से काम की मांग किया, वे किसी को ना नहीं किये हैं.दिल खोलकर यह फिल्म सबके लिए बनाए हैं और इस ईद पर सबको ईदी देने जा रहे हैं. खबर है ईद के दिन सलमान सभी फिल्म के कलाकारों से मिल सकें इस बात पर विचार चल रहा है. लेकिन शायद ही ऐसा हो, क्योंकि वे सुरक्षा कारणों से शायद ही सबसे ईद मिलन कर सकें.