New Update
/mayapuri/media/post_banners/7ad2898c908f49bc1316465ba2d54863a090064d3164c5f6f6c86357f9f6eaeb.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अगली फिल्म 'रांची डायरीज' का टीजर रिलीज हो गया है। इस बॉलीवुड के दबंग सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही अनुपम खेर को बधाई दी है और इस टीजर की तारीफ भी की है।
रिलीज हुए 32 सेकेंड के इस टीजर में कई चीजों को दिखाने कोशिश की जा रही है। टीजर देखने से इस बात का पता चल रहा है कि बैंक लूटने की तैयारी की जा रही है
सत्विक मोहंती के डायरेक्शन में बन रही है यह फिल्म एक एकट्रेस और उसके गॉडफादर की कहानी है जो इंडस्ट्री में नाम और शोहरत के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा जिम्मी शेरगिल भी हैं जिन्होंने इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है। इसके अलावा सौंदर्या शर्मा, हिमांश कोहली और ताहा शाह भी मुख्य भूमिका में हैं।