Salman Khan Birthday Special: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) आज, 27 दिसंबर 2023 अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. भाईजान की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. वहीं एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बिना किसी की मदद के संघर्ष करके की थी जिसकी वजह से वह आज इंडस्ट्री पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने अपनी करियर की शुरुआत महज 75 रुपये से की थी. आज भाईजान के बर्थडे के मौके पर जानिए सलमान खान से जुड़ी कई बातें.
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर सलमान ने किया काम (Salman Khan Career)
सलमान खान आज घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि भाईजान की पहली कमाई महज 75 रुपये थी. जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया था कि उन्हें पहली कमाई ताज होटल में डांस करके मिली थी. सलमान ने बताया था कि ताज होटल में हो रहे एक शो में उनका दोस्त भी डांस कर रहा था, इसलिए वह उसे भी साथ ले गए. सलमान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया और इसके लिए उन्हें 75 रुपये मिलते थे.
सलमान खान के साथ जुड़ा कई एक्ट्रेस का नाम (Salman Khan Controversy)
सलमान खान की पर्सनल लाइफ काफी विवादास्पद रही है. उथल-पुथल भरी डेटिंग लाइफ से लेकर शाहरुख खान और अन्य मशहूर हस्तियों के साथ विवादों तक, सलमान बार-बार खबरों में रहने में कामयाब रहे हैं. उनका नाम ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा रहा है, जिन्हें उन्होंने 1999 से 2001 तक डेट किया था. ऐसी अफवाह है कि एक्टर अपने ब्रेक अप के बाद काफी हिल गए थे और तब से एक्ट्रेस के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई है. हालांकि भाईजन ने कभी शादी नहीं की है, लेकिन उनका नाम कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी, सोमी अली और लूलिया वंतूर सहित कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है.
सलमान खान का नेटवर्थ (Salman Khan Networth)
सलमान खान की कुल संपत्ति 2850 करोड़ रुपये और सालाना आय 200 करोड़ रुपये है. सलमान खान का मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस शानदार और लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 114 करोड़ रुपये है. सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस की कीमत 94 करोड़ रुपये है. सलमान खान के पास चिंबई रोड पर प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये है. उनके पास गोराई बीच पर एक घर है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है. इसके अलावा सलमान खान की मुंबई और दुबई में तीन संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. सलमान खान प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के मालिक हैं. उनकी 'द बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' नाम से एक चैरिटी है. SK-27 नाम की एक जिम फ्रेंचाइजी है. इसके अलावा सलमान खान बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग बैंड के मालिक हैं.
सलमान खान भांजी आयत के साथ शेयर करते है बर्थडे
वहीं सलमान खान ने बीती रात 12 बजे अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मनाया. एक्टर ने अपनी भतीजी आयत के साथ केक काटकर जश्न मनाया. सलमान खान के आधी रात के बर्थडे सेलिब्रेशन का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ खास दिन मनाते देखा जा सकता है. सलमान खान की बर्थडे पार्टी में बॉबी देओल, लूलिया वंतूर, अरबाज खान, अरहान खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे.
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Salman Khan Upcoming Projects)
बता दें साल 2014 में सलमान यशराज, करण जौहर और सूरज बड़जात्या जैसे फिल्म मेकर्स के साथ पार्टनरशिप करते नजर आ सकते हैं. उनकी नई फिल्म 'द बुल' 2024 में रिलीज हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी. इसमें सलमान एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे.