/mayapuri/media/post_banners/b1ddbede2d0642d9749920601e8e2ef10456d40c724914395847125c4ebdcc38.jpg)
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/baf275dff5053dfeddc4cd3c9bac24a31aa40609b9488a3beded86060d59e29a.jpg)
दरअसल सलमान खान के ड्राइवर और घर के दो स्टाफों का कोरोना पॉजिटिव पाया है. इसके बाद उन्होंने एहतियात बरतते हुए खुद को अलग कर लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/58a21b636f076946212998ec67e7e143ba87deccf6206f457b0c54f983b73d84.jpg)
खबर ये आ रही है कि सलमान खान के अलावा उनके परिवालों ने भी 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/2f24c4c308b4518c8018b2fa8f88941b7fd5cfdb8b66b90c73607bccdcffe536.jpg)
बताया गया है कि उनके ड्राइवर और घर के दो स्टाफों का कोरोना पॉजिटीव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब सवाल ये उठता है कि क्या वे बिग बॉस 14 में ‘विकेंड का वार’ के लिए शूट करेंगे या नहीं…
/mayapuri/media/post_attachments/bf795c2f26bf43043472bf2518b1587e95f86bc44a8daac27f72cf712a8cf404.jpg)
फिलहाल ऑफिसियली तौर पर बिग बॉस के मेकर्स द्वारा कुछ भी सूचित नहीं किया गया है.
वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान 'बिग बॉस 14' में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं. बता दे कि उनकी अपकमिंग फिल्म है- 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' और 'कभी ईद कभी दीवाली'.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)