/mayapuri/media/post_banners/92939de2b890f18f10f16057ca518060784e9ec3c57e0f7fc68d589eb3ee87b1.jpg)
बॉलीवुड दबंग खान यानि सलमान खान हाल ही में अपनी फिल्म दबंग 3 कि शूटिंग में बिजी है जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म 20 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. वहीँ अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' इस साल ईद यानी 5 जून को रिलीज़ होने वाली है। अब हाल ही में उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है को लेकर खबर सामने आई है की सलमान जल्द टाइगर की तीसरी कड़ी लेकर आ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया गया है। साथ ही सलमान ने इस प्रॉजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और अभी इसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। अब्बास का यह भी कहना है कि सलमान खान भी इस प्रॉजेक्ट के लिए काफी एक्सइटेड हैं। इसलिए जल्द वो इस फिल्म को लेकर आन चाहते हैं।
अली अब्बास जफर ने 'भारत' को लेकर कहा कि सलमान ने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें पता था कि फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण चीज है उनकी उम्र बढ़ना। उन्हें पता था कि यह काफी मायने रखता है कि वह फिल्म में कैसे दिखते हैं। यह अली अब्बास जफर और सलमान खान की तीसरी फिल्म है।