/mayapuri/media/post_banners/94da243a36c7131a60ef38320be896fa852bf587367d0ec1e58665c72eea91b4.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान और उनकी मां हेलन को बड़े सम्मान से नवाज़ा गया है। बुधवार को उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने 77वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया। सलीम खान के अलावा उनकी दूसरी पत्नी और बॉलीवुड की सबसे फेमस डांसर और अभिनेत्री हेलन और निर्देशक मधुर भंडारकर को भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर इस समारोह से सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर फोटो शेयर की। आपको बता दें, कि दीनानाथ मंगेशकर फेमस सिंगर लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर के पिता हैं। वह एक मशहूर कलाकार, नाट्य संगीतकार और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक थे।