/mayapuri/media/post_banners/7321840a446d122d2041c643f3ccee7ff7bdb9d2e3375af416c27ee70027d8f4.jpg)
बॉलीवुड का नशा जितनी जल्दी चढ़ता है उतनी ही जल्दी उतरता भी है. ऐसा ही हाल हुआ था कॉमेडियन कपिल शर्मा का जो तेजी से सफलता की सीढ़ी चढ़े और उतनी ही तेजी से नीचे आ गए। सफलता का नशा उनको ऐसा चढ़ा की अपने आगे वो किसी को देख ही नहीं पाते थे। लेकिन लोगों को हंसाने वाला शख्स अंदर से इतना कमजोर है इस पर आश्चर्य होना स्वाभाविक था। वैसे कपिल बार फिर से वहीँ मुकाम पाना चाहते है जिसके लिए वो फिर से जद्दोजहद में लग गए है।
द कपिल शर्मा शो शुरू हो चुका है जिसमें कपिल के साथ उनके पुराने साथी कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह भी नजर आ रहे हैं। वैसे शो में कपिल अब बदले से नजर आ रहे हैं। कपिल पहले महिलाओं के बारे में बेहद ऊटपटांग चीजें बोलते थे लेकिन हाल ही में उनके शो पर वहीदा रहमान, आशा पारिख और हेलन नजर आई थीं। सलीम खान दिखाई दिए। हाल ही में किशोर कुमार परिवार से लीना चंदावरकर, अमित कुमार और सुमित कुमार नजर आएं।
इन लोगों से बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई रोचक किस्से सुनने को मिले जिससे शो में ताजगी महसूस हुई। वैसे इस बदले हुए अंदाज़ के पीछे सलमान का नाम लिया जा रहा है। शो के प्रोड्यूसर के रूप में अब सलमान खान का नाम है। सलमान फिल्म करते या बनाते समय इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी फिल्म ऐसी हो जिसे पूरा परिवार साथ देख सके। यही कारण है कि सलमान की फिल्मों में बोल्ड सीन कभी नहीं मिलते।