Advertisment

फिर दिखी सलमान की दरियादिली, कैंसर पीड़ित अपने नन्हे फैन से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे दबंग खान देखें वीडियो!

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फिर दिखी सलमान की दरियादिली, कैंसर पीड़ित अपने नन्हे फैन से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे दबंग खान देखें वीडियो!

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान हमेशा अपने चाहने वालों की कभी निराश नहीं करते इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में जी हां हाल ही में सलमान ने ऐसा काम किया कि जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. सलमान खान टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में अपने नन्हे फैन जो कैंसर से पीड़ित है उससे मिलने पहुंचे.

सलमान ने वहां कैंसर पीड़ित बच्चे के अलावा वहां दूसरे बच्चों से भी मुलाकात की

दरअसल बताया जा रहा है कि सलमान को अपने छोटे से फैन से यूं बातें करते देख कई सारे लोग भावुक भी हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गोविंद नाम के इंसान ने सलमान खान से यह गुजारिश की थी कि वो उनकी पत्नी के भतीजे से मिल लें। यह खबर मिलते ही सलमान उससे मिलने वहां पहुँच गए यही नहीं सलमान ने वहां कैंसर पीड़ित बच्चे के अलावा वहां दूसरे बच्चों से भी मुलाकात की.''

सलमान की बातें सुनकर मासूम खूब खिलखिला उठा

आपको बता दें की बच्चे के साथ बात करते हुए सलमान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो सलमान खान फैन क्लब के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी हुआ है जिसमे हॉस्पिटल में एडमिट कैंसर पीड़ित बच्चे से सलमान खान बातचीत करते नजर आ रहे हैं. अपने पसंदीदा एक्टर सलमान की बातें सुनकर मासूम खूब खिलखिला रहा है. साथ में उसके फैमिल मेंबर्स भी खड़े हैं.

Advertisment
Latest Stories