/mayapuri/media/post_banners/f8e2f0b87879232cf42bcf99b8faba4d22b7eb0bfd28f2d74f241d4ac7a7a450.png)
Shaakuntalam movie: समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ फिल्मो की मशहूर अदाकारा हैं. समांथा की 14 अप्रैल को शाकुंतलम (shakuntalam) मूवी रिलीज होने वाली है.हाल ही में समांथा ने ऑडियंस के लिए अपनी मूवी की स्क्रीनिंग रखी थी. उसके बाद मूवी को लेकर कुछ लोगो ने अपना रिएक्शन दिया है. 'शाकुंतलम' मूवी के निर्देशक गुनशेखर (Gunasekhar) और निर्माता दिल राजू (Dil Raju) हैं.
समांथा ने बताया फिल्म के बारे में
https://www.instagram.com/p/Cp1s-hFIj_g/
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए समांथा बताती हैं कि "शाकुंतलम का किरदार काफी मॉडर्न है. वह स्वतंत्र है. उसके अपने बिलिफ हैं. आगे समन्था बताती हैं कि कहानी में शाकुंतला किस तरह अपने जीवन में मुश्किल कठिनाइयो के बावजूद अपनी जिंदगी में जिस सुन्दर ढंगऔर शान के साथ आगे बढती हैं. उससे मुझे बहुत प्रेरणा मिली है.मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे एक रानी का किरदार निभाने का मौका मिला. मुझे लगता है इस फिल्म के लिए ऑडियंस प्राउड फील करेगी".
समांथा ने इस कहानी में मुख्य किरदार निभाया है.यह कहानी मेनका और विश्वामित्र की बेटी शाकुंतला की है.यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में तमिल, हिंदी ,मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज़ होगी.
ऑडियंस ने दिया रिएक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/56418d4ca0bdf622994cff1e68bc691fbd20249bb9151d3a3202b3ef19a23408.jpg)
मंगलवार को समांथा ने ऑडियंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग किया था. जिसके बाद लोगो ने फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिएक्शन दिए. कई लोगो को पिक्चर का ग्राफ़िक्स काफी पसंद आया. तो कई लोगो ने कहा कि इस मूवी को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं. यह मूवी एक पोएट्री की तरह है जिसे आप 2 घंटे सिर्फ महसूस करना चाहेंगे.". एक और फैन ट्वीट करते हुए लिखता है कि "इस कहानी की सबसे बड़े खासियत इसमें कास्ट किए गए लोग है. इसके साथ साथ कहानी को जिस तरह प्रेजेंट किया गया है वही इस मूवी की खूबसूरती है".
समांथा ने देखी अपनी मूवी
/mayapuri/media/post_attachments/15ce4012c07e3b9593c380677f472f0fa7c54512cbfe7d31c60f57261037087c.jpg)
लोगो का 'शाकुंतलम' मूवी देखने के बाद समांथा ने अपना रिएक्शन दिया है. उसके बाद उन्होंने मूवी खुद भी देखा है. ट्वीट करते हुए समांथा लिखती हैं कि "और मैंने आखिरकार आज फिल्म देखी! गुनशेखर गरु.. तुम्हारे पास मेरा दिल है। कितनी खूबसूरत फिल्म है! हमारे महानतम महाकाव्यों में से एक को इतने प्यार से जीवंत किया गया है! मैं अपने परिवार के दर्शकों को शक्तिशाली भावनाओं से बह जाने का इंतजार नहीं कर सकता! और आप सभी बच्चे वहाँ.आप हमारी जादुई दुनिया से प्यार करने जा रहे हैं! दिल राजू गरु और नीलिमा.इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया। #शाकुंतलम हमेशा मेरे करीब रहेगा".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)