/mayapuri/media/post_banners/6dc604a8f0037cc056a676181c2ac444132543ea0e9bd9f80ef5f96f1eafa6d0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल समीरा रेड्डी जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं।समीरा 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन अपने बेबी बप के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में अब समीरा ने अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें पने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/30db7a9c809703f0931f2482f2b9e61e62d49f5a505e191f6e1f838b9d06af10.jpg)
इस सेलिब्रेशन मे समीरा ने ट्रेडिशनल वीयर किया था उन्होंने येलो ब्लाउज के साथ येलो साड़ी पहनी है, जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी अपने लुक को पूरा करने के लिए समीरा ने बालों को बीच की मांग निकालकर बन बनाया हुआ है। तस्वीर में वो अपने बेटे और पति के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में वो सजती हुई नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं , जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d151893663a23dfac1d621aa16282205d8552cae784598f167164330e21ccaf0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a637064d86befcac8dd6adb9f0966a78d0bdc7697f9dbd44b406008242bf88c7.jpg)
समीरा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह अपने बोल्ड लुक को लेकर लाइमलाइट बने रहना बखूबी आता है। समीरा ने बिजनेस मैन अक्षय वर्धे से साल 2014 के जनवरी में शादी की थी। 2015 में उनका का एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने हंस रखा है। अब वह अपने नए बेबी के इंतेजार में है।
/mayapuri/media/post_attachments/7584174319e17ad344d26dfc86979a53721527d96e41ac0fb6356a9adf503e53.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)