/mayapuri/media/post_banners/ca03b05309c7fdc173333d646166811e3f377fb1f7a34f97da09d8c42534d177.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल समीरा रेड्डी जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वही अपनी प्रेग्नेंसी खूब एंजॉय कर रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/7bb3b8848260125af75056da0466a39b93acf151ea0470e0a86ee5d7092eff96.jpg)
इन तस्वीर में समीरा प्रिंटिड ड्रेस पहने काफी स्टाइलिश लुक में नजर रही है। इस दौरान वह कैमरे के सामने मुसकुराते हुए पोज भी दे रही है। वहीं एक तस्वीर में समीरा ने न्यूड होकर स्कार्फ से अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढका हुआ है। समीरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ समीरा ने कैप्शन में लिखा-Beauty begins the moment you decide to be yourself 🌟 Coco Chanel। तस्वीरों में समीरा का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/8f093c1df7f78eb4adc4c985b553c7116ab7ec5d1fd8c3dd293b761721a17225.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9a131a45a0524d2ed27c0ac99ea426eacc4b88e16c51a79db224f570b8a142b9.jpg)
समीरा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वह अपने बोल्ड लुक को लेकर लाइमलाइट बने रहना बखूबी आता है। समीरा अक्सर इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। समीरा ने बिजनेस मैन अक्षय वर्धे से साल 2014 के जनवरी में शादी की थी। 2015 में उनका का एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने हंस रखा है। अब वह अपने नए बेबी के इंतेजार में है।
/mayapuri/media/post_attachments/104571b73e54aa6aabd39903a0cada4d854ca6286d08625425d64a7e0fbeabf7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b974ac006f6b197eb5bfcfbd539e6ff79e00fa7c841395ffb921264f67f66f29.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1d5073739dc715d130145cc651071e89a1a9a8b124c7f56fabca06a23629bf7e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)