Advertisment

Samikssha Batnagar के लिए मददगार साबित हुआ सस्पेंस थ्रिलर 'Mauka Ya Dhokha'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Samikssha Batnagar के लिए मददगार साबित हुआ सस्पेंस थ्रिलर 'Mauka Ya Dhokha'

फिल्म 'पोस्टर बॉयस'  'कैलेंडर गर्ल' और टीवी शो 'बाल वीर' 'उतरन' 'कुमकुम भाग्य' जैसे कई सारे टीवी शो में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली गजब की खूबसूरत अभिनेत्री समीक्षा भटनागर अपने नए अवतार से  दर्शको का दिल जितने के लिए तैयार है. जी हाँ  'हंगामा' पर 22 जून को रिलीज होने वाली सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज  'मौका या धोखा' में समीक्षा का एक अलग अवतार दिखाई देगा.  इस सीरीज में  समीक्षा भटनागर, हिमांशु मल्होत्रा, और आभास मेहता की भूमिका सस्पेंस की हर हदों को पार कर जाएगा और अंत तक दर्शको को बांधे रखेगा. इन तीनों मल्टीटैलेंटेड सितारों ने "मौका या धोखा" के निर्माण के दौरान अनगिनत चुटकुले, शरारतें और प्रफुल्लित करने वाले क्षण साझा किए हैं. ऑनसेट सभी कलाकारों ने कई सारे ऐसे काम किये जिसे करके उनको अपने आप पर गर्व महसूस हुआ यहाँ तक की अपने अंदर के दर को भी ख़त्म किया. उनका तालमेल इतना प्रभावशाली है कि प्रशंसक उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अपने इस सस्पेंस थ्रिलर पर समीक्षा भटनागर का कहना है कि "एक कलाकार के जीवन में बहुत कम ही ऐसा किरदार मिलता है  जिससे आप डरे और उत्साहित होते हो . मुझे पानी से बहुत डर लगता है , जिसे अब मैंने दूर कर लिया है. यह डरावना था और मैं उस पल को नहीं भूल सकता जब मुझे पानी से भरे टब में गिरा दिया गया था. मेरे हाथ और पैर बंधे हुए थे. सही शॉट पाने के लिए शॉट को कई बार दोहराया जाना था और मुझे एक ब्रेकपॉइंट पर ले जाया गया. बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे यथार्थवादी अभिव्यक्ति पाने की योजना थी. क्या यह इसके लायक था हाँ!  हिमांशु, आभास, और मैंने सेट पर और बाहर दोनों तरह से एक ऐसा बॉन्ड बनाया है जो वास्तव में कमाल का  है. गोवा में शूटिंग करना सोने पर सुहागा था. मैं  उत्साहित हु यह जानने के लिए कि दर्शकों को हमारा शो बेहद पसंद आएगा."

Advertisment
Latest Stories