Sampath J Ram Suicide: कन्नड़ एक्टर Sampath J Ram ने इस वजह से की सुसाइड

author-image
By Asna Zaidi
Sampath J Ram
New Update

Sampath J Ram commits suicide: कन्नड़ (Kannada) टेलीविजन एक्टर संपत जे राम (Sampath J Ram) ने 35 साल की उम्र में शनिवार, 22 अप्रैल 2023  को बेंगलुरु के नेलमंगला के पास अपने घर में सुसाइड (Sampath J Ram commits suicide) कर ली.उन्होंने फिल्मों और टीवी शो जैसे अग्निसाक्षी और श्री बालाजी फोटो स्टूडियो में अभिनय किया है.अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर संपत जे राम काम के पर्याप्त अवसर नहीं मिलने से चिंतित था.

एक साल पहले हुई थी संपत की शादी

https://www.instagram.com/p/CrYIhR2hPmE/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि तेलुगु एक्टर और निर्देशक और उनके दोस्त अभिनेता राजेश ध्रुव ने संपत के निधन की खबर की पुष्टि की.कन्नड़ में पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारे पास आपकी जुदाई को सहन करने की ताकत नहीं है.अभी कितनी फिल्में बननी हैं.कितनी लड़ाईयां लड़ी जानी बाकी हैं.अपने सपनों को साकार करने में अभी काफी समय है.हमें अभी भी आपको बड़े मंच पर देखना है.कृपया वापस आना". फिलहाल संपत जे राम के परिवार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.  कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के कई अन्य सेलेब्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अभिनेता ने एक साल पहले ही शादी की थी

कई टेलीविजन सीरीज में संपत ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

संपत जे राम ने अग्निसाक्षी सहित कई हिट टेलीविज़न सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.उनकी हालिया रचनाओं में से एक फिल्म 'श्री बालाजी फोटो स्टूडियो' थी, जिसे राजेश ध्रुव ने निर्देशित किया था.  

#Kannada #sri balaji photo studio #sampath j ram #rajesh dhruva #nelamangala #agnisakshi #Sampath Jeeva Ram #Agnisakshi Serial #Sampath J Ram Suicide #Sampath J Ram Suicide Case #Sampath J Ram Funeral
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe