जी हाँ 90 के दशक के बिहार के बाहुबली अशोक सम्राट पर वेब सीरीज़ बनने वाली है जिसका लेखन और निर्देशन अभिनव ठाकुर करेंगे जिनकी पिछली फ़िल्म ये सुहागरात इम्पॉसिबल थी जिससे उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया । सम्राट बिहार का सबसे बड़ा डॉन था जो अपनी मनमर्ज़ी के मुताबिक़ क़ानून बनाता था और तोड़ता था सम्राट ने ही भारत को पहली बार घातक हथियार AK-47 से परिचित कराया था और उसे मारने के लिए देश में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई थी। सम्राट जो की 90 के दशक का सबसे ख़ूँख़ार, कुख्यात और सबसे स्टाइलिश गैंस्टर माना जाता है अब उसकी ज़िंदगी और उसकी मौत को तीसरे पर्दे पर जल्द ही उतारा जाने वाला है जिसका ख़ुलासा प्रोड्यूसर निकुंज शेखर ने किया जो की उनके ब्रेकफ़्री मीनिंगफूल मीडिया एवं एंटर्टेन्मेंट प्राइवट लिमिटेड द्वारा निर्माण किया जाएगा ।अशोक सम्राट की भूमिका निभाने के लिए अभिषेक बच्चन और अभय देओल से बातचीत जारी है और इस ओरीजनल सिरीज़ की शूटिंग असल जगह यानी बिहार और झारखंड में जल्द ही शुरू होने वाली है । प्रोडक्शन हाउस ने वेब सिरीज़ का मोशन पोस्टर भी जारी किया है जो बड़ा दिलचस्प लग रहा है।
बाहुबली अशोक सम्राट पर वेब सीरीज़ बनाने जा रहे है ये सुहागरात इम्पॉसिबल के डायरेक्टर अभिनव ठाकुर
New Update