देश के नंबर वन जादूगर हैं सम्राट शंकर- प्रदीप सरदाना By Mayapuri Desk 19 Jul 2023 | एडिट 19 Jul 2023 11:11 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पिछले 40 बरसों में मैने देश के लगभग सभी बड़े जादूगरों के शो देखे हैं. मैं उन सभी जादूगरों का सम्मान करता हूं, जो इस प्राचीन कला को लुप्त होने से बचाने में जुटे हैं. लेकिन मैं एक बात बहुत साफगोई से कहना चाहूंगा कि जो जादू, जो कला जादूगर सम्राट शंकर के हाथों में वह अद्धभुत है. पूरे देश में आज उन जैसा कोई और जादूगर नहीं है. वह देश के नंबर वन जादूगर हैं. उपरोक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, जाने माने टीवी पैनलिस्ट और प्रख्यात फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना ने, फरीदाबाद में जादूगर शंकर के शो का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए. श्री सरदाना ने कहा मैंने विगत वर्षों में जादूगर शंकर के 100 से ज्यादा बार शो देखे हैं. लेकिन उनका पूरा शो इतना दिलचस्प है कि हर बार उनके जादुई शो देखकर एक अलग आनंद, एक अलग सुखद अनुभूति होती है. अपने शो में वह समाज से कुरीतियों को दूर कर, जन जागरण का भी संदेश देते हैं. अपनी 72 की उम्र में भी वह जिस जोश और चुस्ती स्फूर्ति से जादू कला का प्रदर्शन करते हैं, वैसी मिसाल कहीं और नहीं मिलती. जादू ही उनकी जिंदगी है. मैं चाहूंगा वह आगे भी बरसों अपनी इस कला के माध्यम से सभी का मनोरंजन, समाज को शिक्षित और विभिन्न वर्गों के कल्याणार्थ ऐसे ही जादुई शो करते रहें. जादूगर सम्राट शंकर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के मौके पर, इन दिनों हरियाणा के विभिन्न शहरों में अपने शो कर रहे हैं. इन शो का आयोजन हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने किया है. फरीदाबाद के बाद अब 20 जुलाई से रोहतक में उनके शो होंगे, फिर सिरसा और कैथल में भी. सम्राट शंकर पिछले 50 बरसों में अपने जादू से देश के विभिन्न राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और फिल्म कलाकारों को भी मंत्रमुग्ध करते रहे हैं. उधर दिग्गज पत्रकार प्रदीप सरदाना उनके शो पर एक फिल्म बनाने के साथ दूरदर्शन के लिए 10 एपिसोड का एक विशेष कार्यक्रम भी कर चुके हैं. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article