Advertisment

श्रीमती संगीता अहीर ने प्लास्टिक मुक्त मुम्बई की अपनी परिकल्पना पेश की

author-image
By Mayapuri Desk
श्रीमती संगीता अहीर ने प्लास्टिक मुक्त मुम्बई की अपनी परिकल्पना पेश की
New Update

सामाजिक उद्यमी, बॉलीवुड की जानी-मानी निर्माता श्रीमती संगीता अहीर, जो गोलमाल और टोटल धमाल (2019 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म) जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने बाहुबली और बैटमैन बनाम सुपरमैन जैसे स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर वितरित किए हैं, ने मुम्बई में पर्यावरण के संरक्षण के मद्देनजर एक अनोखी पहल की. मैत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक के तौर पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर श्रीमती संगीता अहीर ने पर्यावरण और धरती के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों में कपड़े से बने 1000 बैग का वितरण किया. बांटे गये हर बैग पर पर्यावरण को बचाने और प्लास्टिक के उपयोग से बचने का संदेश लिखा था. इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती संगीता अहीर ने स्थानीय महिलाओं और बाज़ार के दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें रोज़ाना की गतिविधियों में रिसायकल किये गये पेपर अथवा कपड़े के बैग के इस्तेमाल करने की सलाह दी.

मैत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना श्रीमती संगीता अहीर और उनके पति सचिन अहिर ने 2013 में साझा तौर पर की थी. तब से ये संस्था अनवरत ढंग से शहर में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है. इसके अलावा, संस्था की तरफ़ से कई स्वच्छता अभियानों का भी आयोजन किया गया जिनका उद्देश्य मुम्बई शहर के सही मायनों में वैश्विक शहर होने की छवि को बनाये रखना था.

श्रीमती संगीता अहीर ने प्लास्टिक मुक्त मुम्बई की अपनी परिकल्पना पेश की

2018 में मैत्री ने रूबल नागी द्वारा संचालित मिसाल मुम्बई नामक संगठन के साथ साझेदारी करते हुए मशहूर वर्ली-कोलीवाड़ा समुद्र तट को स्वच्छ करने और उसके सौदर्यीकरण का बीड़ा उठाया था. पूरे शहर से आये स्वयंसेवकों की मदद से समुद्र तट को बिल्कुल नये अंदाज़ में पुनर्जीवित किया गया था. इतना ही नहीं, स्थानीय मच्छीमारों के घरों का नवीनीकरण करते हुए उन्हें एकदम चटख रंगों से रंग दिया गया था.

श्रीमती संगीता अहीर समाज सेवा में जुनून की हद तक यकीन करती हैं और उनके इसी जुनून के चलते उन्हें विश्व स्तर पर महिलाओं के हालातों को बेहतर बनाने में जुटे HERA - द लाइट ऑफ़ वूमेन नामक एक ग्लोबल प्रोजेक्ट के भारतीय एम्बैसेडर के तौर पर चुना गया है.

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Sangeeta Ahir
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe