Advertisment

संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ KGF Chapter-2 का फर्स्ट लुक, अधीरा के रोल में आएंगे नज़र

author-image
By Sangya Singh
New Update
संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ KGF Chapter-2 का फर्स्ट लुक, अधीरा के रोल में आएंगे नज़र

संजय दत्त के बर्थडे पर उनके फैंस को भी तोहफा मिला है। खबर है कि वह #KGFChapter2 में #Adheera का रोल निभाएंगे। फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वहीं, ट्विटर पर #SanjayDuttAsAdheera भी ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें, कि संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने पत्नी मान्यता दत्त, बच्चों और करीबी दोस्तों के साथ बीती रात को बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनकी सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisment

वहीं, अब खुलासा हो गया है कि 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट में अधीरा का रोल संजय दत्त निभाएंगे। बता दें कि कन्नड़ एक्टर यश स्टारर मूवी 'केजीएफ' को साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसके दूसरे पार्ट यानि 'KGF 2' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

कुछ दिनों पहले फिल्म का नया पोस्टर सामने आया था, जिसमें एक शख्स ने हाथ की उंगली में शेर की डिजाइन वाली अंगूठी पहनी थी। इसमें शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा था। हालांकि, बताया गया था कि 29 जुलाई को अधीरा का लुक जारी किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस फिल्म में रवीना टंडन भी नजर आएंगी। दोनों ने 'विजेता', 'क्षत्रिया', 'आतिश', 'जीना मरना तेरे संग' और 'जमाने से क्या डरना' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Advertisment
Latest Stories