/mayapuri/media/post_banners/fb7d0c0b944e5d03305fab8abf03b062790922fbd1911829dc985bd5233a4bca.jpg)
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और सनी देओल उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी फिल्में बड़े पर्दे पर बड़ी हिट हुई हैं. ये सितारे अपने जमाने के हिट कलाकारों में शामिल रहे हैं, जो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं.वहीं अब इन चारों एक्टर्स से जुड़ी ख़बर सामने आ रही हैं कि ये सभी बहुत जल्द एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. जिसकी जानकारी फिल्म इंडस्ट्री एनालिस्ट तारण आर्दश ने शेयर की हैं.
आपको बता दें कि तारण आर्दश ने जानकारी को शेयर करते हुए लिखा कि "मिथुन, संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ: फर्स्ट लुक. # मिथुन चक्रवर्ती, #संजय दत्त, #सनी देओल और # जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक एक एक्शन-एंटरटेनर से <अभी तक शीर्षक नहीं है>. # विवेक चौहान द्वारा निर्देशित, #Zeet द्वारा निर्मित.#Zeek द्वारा निर्मित. अहमद खान और #शायरा अहमद खान". इसके साथ-साथ आपको बता दें कि अभी फिल्म के टाइटल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. जिसकी घोषणा आने वाले समय में कर दी जाएंगी.
MITHUN - SANJAY DUTT - SUNNY DEOL - JACKIE SHROFF: FIRST LOOK… #FirstLook of #MithunChakraborty, #SanjayDutt, #SunnyDeol and #JackieShroff from an action-entertainer
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2022… Directed by #VivekChauhan… Produced by #ZeeStudios, #AhmedKhan and #ShairaAhmedKhan. pic.twitter.com/zF2EUU0kOy