/mayapuri/media/post_banners/c563a60aaf59c8eae3929c38c67a60be1cf62c6d3897d4fed451a7981f5ddb67.jpg)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक फिल्म बनाने जा रहे है। दरअसर इन दिनों संजय दत्त को लेकर खबरें है की वह एक मराठी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म उन्हीं के प्रोडक्शंस तले बनने जा रही है। यह पहली बार होगा की वह मराठी फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
दरअसल, इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर के दी है। संजय दत्त ने एक क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा है प्रोडक्शन 2, इसके साथ एक और तस्वीर शेयर की है जो फिल्म से जुड़ी है। इसमें दीपक डोबरियाल नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होनें लिखा है कि, मराठी फिल्मों में पहला वेंचर। इसमें दीपक डोबरियाल, नंदिता धूरी, अभिजीत खांडेकर, स्प्रूहवरद, चित्रांजन गिरी और आर्यन मेघ की अहम भूमिका होगी।
फ़िलहाल संजय दत्त अभी अपनी आने वाली कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी फिल्मों की बात की जाये तो , 'कलंक', 'तोड़बाज', 'पानीपत' और 'शमशेरा' है. इसके अलावा वह अपनी फिल्म सड़क के सिकॉवल में भी नजर आएंगे