Advertisment

संजय दत्त को महंगी पड़ी 'जादू की झप्पी'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
संजय दत्त को महंगी पड़ी 'जादू की झप्पी'

लंबे समय तक जेल की सजा काट के बाहर आए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को एक बार फिर से जेल का मुंह देखना पड़ सकता है. इस बार उनकी 'जादू की झप्पी' उनके दोबारा जेल जाने की वजह बन सकती है. बॉलीवुड ऐक्टर संजय दत्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश की बाराबंकी कोर्ट ने समन जारी किया है. इसके तहत उन्हें 16 नवंबर को कोर्ट में पेश होना होगा।

 मायावती को झप्पी और पप्पी देंगे

दरअसल 2009 में यूपी चुनाव प्रचार के दौरान संजय दत्त ने एक जनसभा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने कहा, कि 'वो मायावती को जादू की झप्पी और पप्पी देंगे'. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि संजू बाबा के इस बयान पर 2009 में ही FIR दर्ज कराई गई थी. मुन्नाभाई फिल्म में तो संजू बाबा की जादू की झप्पी ने कई बिगड़े काम सुलझा दिए थे, लेकिन कहीं इस बार बना-बनाया काम ही ना बिगाड़ कर रख दे।

Advertisment
Latest Stories