/mayapuri/media/post_banners/5048fd8366c6912f9b5e221d93d51a69c2bfc6c421433c7ffe0a760b0fef8573.jpg)
जेल से छूटने के बाद अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में काफी एग्रेसिव अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके पूरे चेहरे से खून बह रहा है और मिट्टी लगी हुई है। इस पोस्टर को फिल्म संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। बता दें की 2013 के बाद संजय दत्त का ये पहला ट्वीट है
।
ये फिल्म एक पिता और बेटी की इमोशनल कहानी पर आधारित है, जिसमें पिता की भूमिका में संजय दत्त होंगे वही संजय की बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही है। फिल्म में इन दोनों के अलावा शरद केलकर, शेखर सुमन भी अहम भूमिका में नजर आंएगे। फिल्म का निर्देशन मेरीकॉम और सरबजीत जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्टर कर चुके ओमंग ने किया है। यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।