संजय दत्त ने आज से हैदराबाद में शुरु की फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग

author-image
By Sangya Singh
New Update
संजय दत्त ने आज से हैदराबाद में शुरु की फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग

1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के हीरो स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की बायोपिक फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म की पूरी तैयारी हो चुकी है। हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में गुजरात के माधापुर गांव के अलावा और भी कई शहरों को हूबहू बसाया गया है। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आज से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म के सेट से संजय दत्त की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह फिल्ममेकर्स और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और एमी विर्क अहम किरदारों में नजर आएंगे।

बता दें कि फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, गिन्नी खनूजा, वजीर सिंह और अभिषेक दुधैया फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 14 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी।

Latest Stories