नशे के खिलाफ मुहिम चलाएंगे संजय दत्त, ऐंटी-ड्रग कैंपेन के बनेंगे ब्रैंड एंबेसडर

author-image
By Sangya Singh
New Update
नशे के खिलाफ मुहिम चलाएंगे संजय दत्त, ऐंटी-ड्रग कैंपेन के बनेंगे ब्रैंड एंबेसडर

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी एक बड़ी ख्वाहिश बताई है। संजय ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने की इच्छा जताई है। खबरों के मुताबिक,  संजय दत्त ने यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से कही है । आपको बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुंबई आए थे जहां संजय दत्त ने उनसे इस बारे में बात की है।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया ' हाल ही में संजय दत्त से मेरी फोन पर बात हुई संजय कहीं शूटिंग कर रहे थे, उन्होंने मुझसे कहा वो खुद अपने शुरुआती दौर में ड्रग एडिक्ट रहे हैं जिस वजह से वो इस मुहिम के साथ जुड़कर इसके ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते हैं। क्योंकि उन्होंने इसकी पीड़ा को करीब से देखा है। यही वजह है कि अब वे नशे के खिलाफ खड़े होना चाहते हैं।

आपको बता दें, पूर्व के 7  राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली और राजस्थान ने मिलकर नशीली दवाओं और ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए संयुक्त रूप से लड़ने का संकल्प लिया है। ऐसे में इन राज्यों में बहुत जल्द इस मुहिम को शुरू किया जाएगा। इस खबर के आते ही संजय दत्त को यूजर्स इंटरनेट पर ट्रोल भी कर रहे हैं।

Latest Stories