/mayapuri/media/post_banners/db6cbe79c5774adbdaec24c821b4c0259a6ebb08f35c1ba313856e290a162ff5.jpg)
बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के बॉयफ्रेंड की हाल ही में मौत हो गई है. इस खबर की जानकारी खुद त्रिशाला के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. अपने बॉयफ्रेंड की हुई अचानक मौत से त्रिशाला काफी टूट गयी है और अपने दिल का हाल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया. त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है
/mayapuri/media/post_attachments/5e3d3ad43826f61f40397068f6efa7d435b7e83abda6640f3ec297ac242067fa.jpg)
जिसमे उन्होंने लिखा, मेरा दिल टूट गया है, मुझे प्यार करने के लिए, मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए, मेरा खयाल रखने के लिए शुक्रिया. तुमने मुझे बेहद खुशी दी. तुमसे मिलने से पहले मैं इतनी खुश कभी नहीं हुई थी. मैं बेहद लकी हूं कि तुमसे मिली. इससे ज्यादा सौभाग्य ये कि मैं तुम्हारी हुई. तुम हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहोगे. मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जबतक कि हम दोबारा नहीं मिलते. हमेशा के लिए तुम्हारी, तुम्हारी बेला मिया.'
/mayapuri/media/post_attachments/55b0f0b54a324cbd50986744a9eecbd776db9d77dc84f4aa265cdaef2377cf20.jpg)
वैसे त्रिशाला लाइमलाइट से काफी दूर रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल से लॉ में ग्रैजुएशन कर चुकी हैं. इसके बाद वह न्यूयॉर्क की हॉफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी ले चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल, वह फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उन्होंने 2014 में अपनी 'ड्रीम ड्रेसेस एक्सटेंशन' लाइन शुरू की.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)