/mayapuri/media/post_banners/461470d1f323776436f2f685ef6d187fb7f93f3d4a992889dbcf8d003c59d9de.jpg)
बॉलीवुड के मुन्ना भाई या कहिये 'भूमि' के पिता संजय दत्त की एक और फिल्म ‘द गुड महाराजा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जिसमें संजय दत्त महाराज की तरह नज़र आ रहे हैं। भारी भरकम जड़ाऊ ज्वैलरी, पगड़ी रॉयल ड्रेस, चौड़े सीने पर ढेर सारे चम चमाते मेडल्स और उसपर संजय दत्त का ये आत्मविश्वासी एक्सप्रेशन बहुत ही कमाल का लग रहा हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6a640554ca6afdc9271f54e5922535c638f41eb82c5f67de0b1b1c5f0d8cfdeb.jpg)
वही अगर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म की पहली तस्वीर भी ओमंग कुमार ने जारी की हैं। जैसा की आप फिल्म के फर्स्ट लुक में देख ही सकते हैं यह फिल्म एक हिस्टोरिकल फिल्म होगी। फिल्म की कहानी ब्रिटिश शासन के समय की होगी। फर्स्ट लुक जारी करने के साथ मेकर्स ने ये भी बताया है कि इस फिल्म पर ओमंग कुमार करीब डेढ साल से काम कर रहे थे। तो आप भी देखिये इस फिल्म का फर्स्ट लुक।