/mayapuri/media/post_banners/500be3601862a0f5a1c9f47d340dec429da1d395b5a954a277ddc374c94c4122.jpg)
Sanjay Kapoor has shared memories of his 1995 film Prem: बॉलीवुड की 'प्रेम' (Film Prem) 1995 में बनी हिन्दी भाषा की नाट्य प्रेमकहानी फ़िल्म है. इसका निर्देशन सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने किया और मुख्य भूमिकाओं में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और तबु (Tabu) हैं.इस फ़िल्म का निर्देशन पहले शेखर कपूर कर रहे थे परंतु उनके छोड़कर जाने पर दिवंगत सतीश कौशिक ने फिल्म पूरी की थी. सतीश कौशिक ने इस फिल्म में अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया था वहीं आज 5 मई 2023 को इस फिल्म के 28 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने अपनी पहली फिल्म 'प्रेम' के 28 साल पूरे होने पर एक (Sanjay Kapoor has shared memories of his 1995 film Prem) पोस्ट शेयर किया है.
संजय कपूर ने शेयर की पोस्ट (Sanjay Kapoor has shared memories of his 1995 film Prem)
https://www.instagram.com/p/Cr3ddzionw2/?utm_source=ig_web_copy_link/mayapuri/media/post_attachments/7adb56c4f8bcab41c5e480f485bb44c78a984da52fa65c7fe612bc9119e841a4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9e0150e3db9a552ad9db896087892ff18a04f0bb1d85e8232782d716008d4618.jpg)
आपको बता दें कि संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेम का एक पोस्टर और कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "प्रेम के 28 साल, मिस यू सतीश, 5 मई 1995, #डेबट." सेट से पहली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर संजय को काले सूट और बो टाई में दिखाती है. तब्बू कोल्ड शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं जबकि सतीश कैजुअल्स में नजर आ रहे हैं. इसके बाद संजय और तब्बू की एक साथ तस्वीर, एक स्टिल और फिल्म का एक पोस्टर है . संजय कपूर द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर फैंस अलग- अलग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही एक फैन ने संजय के पोस्ट पर कमेंट किया, "90 के दशक में बहुत पुरानी फिल्म".
पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म प्रेम की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/a3927b1b75d26d7617bd6485981a304b0d7b42ed3da73ba14bc77accb05f4909.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5cf3d8fa1aa2263ed0f2188bb849d6e4b6298db08d2f2c4cecc2b54d07aabb46.jpg)
बोनी कपूर द्वारा निर्मित, प्रेम की प्रेम कहानी पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में शांतनु के रूप में संजय वर्मा को पिछले जन्म का भ्रम हो जाता है. वह सोनिया वर्मा (तब्बू) से मिलता है और इस बात पर जोर देने की कोशिश करता है कि वह पिछले जन्म की लाची है, उसकी प्रेमिका. सतीश कौशिक एक बहुमुखी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. अभिनेता-निर्देशक का 8 मार्च 2023 को अचानक कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)