/mayapuri/media/post_banners/6a8ca97c8155a77cdd143b08bd68b132ebd1ea90485c5e49e68e5e40cc470ad9.jpg)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. दोनों के घरों में शादी की रस्में शुरू हो गई है. हाल ही में रणवीर सिंह के घर के हल्दी की रस्म की तसवीरें सामने आई थी
जिसमें एक्टर सेल्फी लेते नजर आये थे. हाल ही में दोनों स्टार्स अपने फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को शादी का न्योता देने पहुंचे थे. खबरों की मानें तो भंसाली ने दोनों का रिटर्न गिफ्ट भी दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली ने दीपिका और रणवीर को एक ऐसा गिफ्ट दिया जिसे पाकर वे गदगद हो गये. भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' के दौरान खींची गईं तस्वीरों से सजी एक खास एल्बम भेंट की है. ख़बरों के मुताबिक पद्मावत के दौरान खिचीं गयी तस्वीरों से सजी यह पूरी एल्बम है जो उन दोनों को गिफ्ट की है. आपको बता दें की संजय के अलावा फराह खान और शाहरुख़ सहित कुछ ही लोगों को न्योता मिला है